Saturday, September 7, 2024

बंजर जमीन को चीरकर निकाल दिया पानी

पानी के अभाव में इस क्षेत्र के मवेशी और पशुपालकों को गर्मियों के दिनों में पलायन करना होता था। गर्मी में जलस्तर गिरने से कुआं व हैंडपंप पानी देना बंद कर देते थे।ऐसे में ग्रामीणों को 2 किमी दूर नाले के पानी पर निर्भर रहना पड़ता था। समस्या का समाधान करने के लिए ग्रामीण पहाड़ी इलाके में लंबे समय से तालाब निर्माण कराने की मांग कर रहे थे।

from Nai Dunia Hindi News - Latest News https://ift.tt/Bek0tDX

No comments: