Tuesday, September 18, 2018

Samsung जल्द लॉन्च कर सकता है Galaxy J6+ और Galaxy J4+ 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में स्मार्टफोन यूजर्स लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं दुनियाभर में एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर बेस्ड स्मार्टफोन तैयार करने वाली कंपनियों की संख्या भी लगातार बढ़ी है। इनमें कई कंपनियों ने अपने सबब्रांड के जरिए नए फोन लॉन्च किए जो कम कीमत और लेटेस्ट फीचर्स से लैस हैं। इन स्मार्टफोन से कई बड़ी कंपनियों को टक्कर मिली है और अब वे इससे निपटने के लिए नए प्लान तैयार कर रहे हैं। खबरों के अनुसार जल्द ही दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। ये स्मार्टफोन कम कीमत और लेटेस्ट फीचर से लैस होंगे। इनमें Samsung Galaxy J6+ और Samsung Galaxy J4+ शामिल हैं। खबरों के ​अनुसार इनकी कीमत 10,000 से 18,000 रुपए तक हो सकती है। फिल्हाल कंपनी ने अब तक दोनों फोन को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। कैसे होंगे ये दोनों स्मार्टफोन और क्या होगी खासियत आइए जानते हैं।

डुअल कैमरा सेटअप
खबरों के मुताबिक Samsung Galaxy J6+ में 5.6 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। इसके अलावा इस फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट सिंगल कैमरा LED फ्लैश के साथ मिल सकता है। 

विकल्प
इस फोन में सिंगल और डुअल सिम का आॅप्शन मिल सकता है। इसे दो वेरिएंट 32 GB और 64 GB मेमोरी में लॉन्च किया जा सकता है। जिसमें 4 GB और 6 GB रैम का विकल्प भी मिलेगा। 

नया फीचर
बात करें Samsung Galaxy J4+ की तो इसमें 3 GB और 4 GB रैम का विकल्प मिल सकता है। इसमें नया इमोटीफाई फीचर दिया जाएगा, यह फीचर मैसेज से जड़ा होने की संभावना है। 

प्रोसेसर
कंपनी के दोनों फोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर काम करेंगे। इनमें स्नैपड्रैगन प्रोसेसर का उपयोग किया जाएगा। जानकारी है कि दोनों फोन सबसे पहले हॉलैंड और वियतनाम में उपलब्ध कराए जा सकते हैं। 


 



from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2ph3sJP

No comments: