डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। किसी समय उपभोक्ताओं के दिलों पर राज करने वाली कंपनी Nokia एक बार फिर से बाजार पर अपना दबदबा बनाने की कोशिश में है। HMD ग्लोबल के स्वामित्व वाली कंपनी Nokia ने हाल ही में कम कीमत में शानदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन पेश किए हैं। कंपनी आगामी 4 अक्टूबर को एक और नया स्मार्टफोन 7.1 Plus को लॉन्च कर सकती है। हालांकि लॉन्चिंग से पहले ही इस स्मार्टफोन की कई जानकारियां लीक हो गई हैं। हाल ही में Tenaa वेबसाइट पर Nokia का एक नया हैंडसेट TA-1131 लिस्ट किया गया है। जिसमें फोन की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। इसमें फोन के बैक पैनल पर ड्यूल रियर कैमरा सेटअप नजर आ रहा है। इस फोन की कीमत 30 हजार रुपए से अधिक हो सकती है।
डिस्प्ले
लीक जानकारी मुताबिक Nokia 7.1 Plus में 6.18 इंच की HD+ स्क्रीन दी जा सकती है, जो नॉच के साथ आ सकती है। वहीं बात करें कैमरे की तो इसके रियर में डुअल कैमरा सेटप लीक तस्वीरों में दिखाई दे रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फोन में कंपनी प्राइमरी 13 MP के साथ सेकंडरी 12 MP का सेंसर दे सकती है। वहीं सेल्फी के लिए 20 MP का कैमरा दिया जाएगा।
रैम/ रोम
इस फोन को कंपनी दो वेरिएंट में लॉन्च करेगी। इसमें 4 GB रैम/ 64 GB स्टोरेज और 6 GB/ 128 GB स्टोरेज शामिल है। स्टोरेज क्षमता को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 256 GB तक बढ़ाया जा सकेगा।
प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन Android 9 out of the box पर काम करेगा। इसमें 2.2 गीगा हर्ट्ज पर चलने वाला स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया जाएगा।
बैटरी
इस फोन में लंबे समय तक टिकने वाली 3400 mAh की बैटरी दी जाएगी।
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2Qls5Aj
No comments:
Post a Comment