डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने इस माह अपने तीन नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone Xr लॉन्च किए हैं। इनमें से iPhone XS और iPhone XS Max की बिक्री भारतीय बाजार में आज से शुरु हो जाएगी। बता दें कि इनकी लॉन्चिंग के समय कंपनी ने घोषणा की थी कि दोनों डिवाइसेज 28 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। वहीं iPhone Xr अगले महीने के आखिर तक भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा। iPhone XS और iPhone XS Max की बिक्री आज शाम 6 बजे से स्टोर्स पर शुरु हो जाएगी। इससे पहले दोनों फोन की प्री-बुकिंग Flipkart, Paytm Mall, Airtel, Reliance Jio सहित अन्य स्थानों पर पिछले हफ्ते ही शुरु हो गई थी।
कीमत
भारत में iPhone XS- 64 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपए, 256 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,14,900 रुपए और 512 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,34,900 रुपए रखी गई है। वहीं iPhone XS Max- 64 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,09,900 रुपए, 256 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,24,900 रुपए और 512 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,44,900 रुपए है।
EMI आॅफर
iPhone XS और iPhone XS Max को स्टोर से 4,499 रुपए की मासिक किस्त पर भी खारीदा जा सकता है।इसके लिए रिटेलर्स आॅफर दे रहे हैं। यदि आप इसे Citibank और Axis Bank बैंक Credit Card से खरीदते हैं तो EMI पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। वहीं दोनों बैंक के Credit Card से बिना EMI के ट्रांजेक्शन पर आपको 5एक्स रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे।
एक्सचेंज आॅफर
Paytm Mall से दोनों स्मार्टफोन iPhone XS और iPhone XS Max की खरीदी पर एक्सचेंज आॅफर दिया जा रहा है। यहां पुराने फोन्स से एक्सचेंज पर 7,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है। जानकारी के मुताबिक Flipkart पर भी एक्सचेंज आॅफर दिया गया, लेकिन हाल ही में ई कॉमर्स Flipkart ने प्री बुकिंग लेना बंंद कर दिया है।
[gallery]
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2xPRICF
No comments:
Post a Comment