Saturday, February 2, 2019

Xiaomi जल्द लॉन्च कर सकती है दो नए स्मार्टफोन, स्पेसिफिकेशन हुए लीक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने वर्ष 2018 में कई एक से बढ़कर एक शानदार हैंडसेट पेश किए, जो यूजर्स द्वारा काफी पसंद किए गए। खबर है कि कंपनी अब बिग स्क्रीन स्मार्टफोन पर काम कर रही है। ये स्मार्टफोन Mi Max 4 और Mi Max 4 Pro हैं। हाल ही में दोनोंं स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारियां लीक हुई हैं। जिससे इस फोन के फीचर्स और कीमत का पता चलता है। माना जा रहा है दोनों हैंडसेट को कंंपनी जुलाई के आस-पास पेश कर सकती है। कितने खास होंगे ये स्मार्टफोन आइए जानते हैं...

Mi Max 4
लीक स्पेसिफिकेशन के अनुसार Mi Max 4 स्मार्टफोन में 7.2 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी। इसके फ्रंट और रियर में गोरिला ग्लास की सुरक्षा दी जाएगी। बात करें कैमरे की तो इस फोन के रियर में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। हालांकि फ्रंट कैमरे को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस फोन में 5,800 mAh की बैटरी दी जा सकती है, यह बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। यह फोन लेटेस्ट प्लेटफार्म ऐंड्रॉयड 9 पाई के साथ आएगा, इस फोन में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया जा सकता है। 

इस फोन को तीन वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। जिसके अनुसार इसकी कीमत तय होगी। लीक के अनुसार इसके 4GB RAM + 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1,599 युआन (करीब 16,900 रुपए, 6GB RAM + 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 1,799 युआन (करीब 19,000 रुपए) और 6GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1,999 युआन (करीब 21,100 रुपए) हो सकती है।

Mi Max 4 Pro
इस स्मार्टफोन में कंपनी बिग डिस्प्ले के साथ इन डिस्प्ले फिंगरप्रिट स्कैनर दे सकती है। इस फोन में डुुअल रियर कैमरा सेटप दिया जा सकता है। इसके रियर में 48 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल होगा। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल कैमरा दिया जा सकता है। इस फोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता दी जाएगी। इस फोन में स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का उपयोग किया जा सकता है।  
 



from दैनिक भास्कर हिंदी http://bit.ly/2DLYM6P

No comments: