डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने भारत में Oppo F11 और Oppo F11 Pro लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने दोनों हैंडसेट के एक- एक वेरिएंट ही लॉन्च किए हैं। बात करें कीमत की तो Oppo F11 की कीमत 19,990 रुपए रखी गई है। वहीं Oppo F11 Pro की कीमत 24,990 रुपए है। इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 5 मार्च से शुरू हो गई है। यह फोन Amazon India के जरिए खरीद के लिए उपलब्ध होगा और इसकी पहली फ्लैश सेल 15 मार्च 2019 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। Oppo F11 Pro थंडर ब्लैक और ऑरोरा ग्रीन फिनिश विकल्प में लॉन्च किया गया है।
लॉन्च ऑफर
Oppo F11 Pro को प्री-बुक कराने वाले ग्राहकों को HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए 5 प्रतिशत का एक्सट्रा डिस्काउंट दिया जा रहा है। प्री-बुकिंग पर 12 महीनों तक के लिए नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी मिल रहा है। साथ ही पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कराने पर ग्राहक 2,000 रुपए का एक्सट्रा डिस्काउंट भी पा सकते हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन की खरीद पर फुल एक्सिडेंटल प्रोटेक्शन दिया जा रहा है।
स्पेसिफिकेशन
डिस्पले
Oppo F11 में 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है, वहीं Oppo F11 Pro में 6.5 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है।
कैमरा
Oppo F11 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, इसमें पहला 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का राइजिंग कैमरा दिया गया है। Oppo F11 Pro में F11 की तरह ही रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में अल्ट्रा नाइट मोड दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें पोट्रैट मोड, टाइम-लैप्स मोड, AI बेस्ड ब्यूटी मोड जैसे फीचर दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि Oppo F11 Pro में बेहतर सेल्फी कैमरे को ऐड किया गया है।
रैम/ रोम
Oppo F11 में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। वहीं Oppo F11 Pro में 6 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्मार्टफोन के स्टोरेज को 256 GB तक बढ़ा सकते हैं।
प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
दोनों स्मार्टफोन ColorOS 6 यूजर इंटरफेस पर काम करते हैं। Oppo F11 Pro में Mediatek Helio P70 प्रोसेसर दिया गया है।
बैटरी
Oppo F11 में 4,020 mAh की बैटरी दी गई है। वहीं Oppo F11 Pro में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है। दोनों फोन VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट के साथ आते हैं। कंपनी के अनुसार फुल चार्ज में रेगुलर यूजेज पर दोनों फोन की बैटरी की लाइफ 15.5 घंटे होगी।
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2IWIdcI
No comments:
Post a Comment