डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Xiaomi ने बुधवार को अपने कम बजट वाले सेल्फी फोन Redmi Y3 के साथ Redmi 7 को भी भारत में लॉन्च कर दिया है। Redmi 7 स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसके अनुसार इसकी कीमत तय की गई है। इसके 2GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपए और 3GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपए होगी। Xiaomi के Redmi 7 की सेल 29 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से अमेजन पर शुरू होगी। रजिस्ट्रेशन शुरु आपको बता दें कि हाल ही में इस फोन के लिए रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू हो गए हैं। इसके अलावा इस इवेंट में हिस्सा लेने वाले यूजर्स को 1,500 रुपए का गिफ्ट भी मिलेगा। इवेंट के लिए टिकट प्राइस 480 रुपए रखा गया है। यदि आप इस इवेंट को देखना चाहते हैं तो आप रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट mi.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। स्पेसिफिकेशन डिस्प्ले Redmi 7 में 6.26-इंच HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले दी गई है जो कि 1520×720 पिक्सल का रेज्यूलेशन दिया गया है। इस फोन की स्क्रीन का आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इसकी स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा दी गई है। कैमरा फोटोग्राफी के लिए इस फोन में AI से लैस ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी औैर वीडियो कॉलिंग के लिए Redmi 7 स्मार्टफोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रैम/ रोम Redmi 7 को दो वेरिएंट 2GB व 3GB रैम विकल्प के साथ पेश किया गया है, जिसमें 32GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसकी स्टोरेज क्षमता को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। प्लेटफार्म/ प्रोसेसर ये स्मार्टफोन Android 9 Pie OS पर बेस्ड MIUI 10 पर रन करता है। यह फोन में 14nm स्नैपड्रैगन 632 ऑक्टा कोर SoC से लैस है जिसकी स्पीड 1.8GHz पर क्लॉक की गई है। ये प्रोसेसर Adreno 506 GPU से पेयर्ड होगा। बैटरी पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी है।
from दैनिक भास्कर हिंदी http://bit.ly/2GCIiPv
No comments:
Post a Comment