Sunday, May 12, 2019

Asus Zenfone 6 स्मार्टफोन 16 मई को होगा लॉन्च, लीक हुई कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लंबे समय से चर्चा में बना रहने वाला स्मार्टफोन Asus Zenfone 6 जल्द ही लॉन्च होगा। इस हैंडसेट को फोटोग्राफी और सेल्फी के लिए खास माना जा रहा है। बता दें कि इस फोन की स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कई लीक जानकारियां सामने आती रही हैं। हाल ही में इस फोन की कीमत भी लीक हो गई है। जिसमें इस फोन के तीनों वेरियंट की कीमत के बारे में बताया गया है। इस इस फोन को स्पेन में 16 मई को लॉन्च किया जाएगा।  लीक कीमत लीक के अनुसार Asus Zenfone 6 के 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 19,990 TWD (करीब 44,880 रुपए), 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 23,990 TWD (करीब 53,862 रुपए) और 12GB व 512GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 29,990 TWD (करीब 67,333 रुपए) हो सकती है। मिल सकता है ये कैमरा माना जा रहा है कि इस फोन में नॉच-लेस और बेजल-लेस डिस्प्ले डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है। इससे पहले इस फोन को बेंचमार्किंग साइट Geekbench पर देखा गया था। जिसके अनुसार Asus Zenfone 6 में ड्यूल स्लाइडर कैमरा मॉड्यूल और ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया गया है।  नॉच या पंच होल वहीं हाल ही में इस फोन का एक टीजर जारी किया गया था, जिसके अनुसार Asus Zenfone 6 स्मार्टफोन की डिस्प्ले में नॉच या पंच होल नहीं दिया है। ऐसे में Asus Zenfone 6 स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरे के लिए पॉप-अप मेकेनिज्म का प्रयोग किया हो सकता है। वहीं कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Asus Zenfone 6 के 5G वेरियंट में ड्यूल स्लाइडर डिजाइन दिया गया है।  प्रोसेसर प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपजड्रैगन 855 एसओसी प्रोसेसर मिलेगा। लीक के अनुसार इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। आसुस द्वारा शेयर किए गए इस फोन के एक टीजर इमेज के अनुसार इस फोन को 'Defy Ordinary' टैगलाइन के साथ पेश किया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस फोन में कुछ खास फीचर्स दिए जा सकते हैं जो कि पहले किसी दूसरे Asus फोन में नहीं देखे गए हैं। हालांकि टीजर में स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

from दैनिक भास्कर हिंदी http://bit.ly/2VmraXv

No comments: