Thursday, May 23, 2019

Honor 20, 20 Pro व 20 Lite लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Huawei की सब ब्राण्ड Honor ने अपने फ्लैगशिप सीरीज Honor 20 Pro को लॉन्च कर दिया है। इसी के साथ कंपनी ने Honor 20 और Honor 20 Lite भी लॉन्च किया है। इनमें 20 Lite पहले ही मलेशिया में पेश किया जा चुका है। इनमें इन स्मार्टफोन्स को कंपनी ने लंदन में आयोजित एक इवेंट में पेश किया। इन स्मार्टफोन्स की खास खूबी इनमें दिया गया शानदार कैमरा है। कितने खास हैं ये हैंडसेट और क्या हैं इनके स्पेसिफिकेशन आइए जानते हैं... कीमत Honor 20 की कीमत 499 यूरो (लगभग 38,800 रुपए) है, जबकि Honor 20 Pro की कीमत 599 यूरो (लगभग 46,500 रुपए) रखी गई है। इसे Flipkart के जरिए कंपनी भारत में बेचेगी, इसकी कीमत की घोषणा 11 जून को की जाएगी। वहीं Honor 20 Lite की कीमत 299 यूरो रखी गई है।    Honor 20 Pro स्पेसिफिकेशन Honor 20 Pro में 6.26 इंच की FHD+ ऑल व्यू डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2340x1080 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। पावर के लिए इस फोन में 4000 mAh की बैटरी दी गई है जो 22.5W सुपर चार्ज सपॉर्ट करती है। इसमें 8 GB तक रैम और 256 GB तक की स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन प्रो एंड्रॉयड पाई पर आधारित मैजिक यूआई 2.1.0 पर रन करेगा। Honor 20 Pro में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।  Honor 20 Pro में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर है, जो f/1.8 अपर्चर से लैस है। वहीं दूसरा 16 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल सेंसर दिया है। तीसरा अपर्चर f/ 2.4 के साथ 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया। यह सेंसर 3x लॉसलेस ऑप्टिकल जूम, 5x हाइब्रिड जूम और 30x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। इसके अलावा चौथा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर f/2.4 है।  क्वाड कैमरा सेटअप ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, AIS, EIS, PDAF, AI अल्ट्रा क्लैयरिटी मोड, AIS सुपर नाइट मोड और अन्य फीचर को सपोर्ट करता है। यह UHD 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 3डी पोर्ट्रेट लाइटनिंग के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह f/ 2.0 अपर्चर के साथ आता है।  Dual, triple, quad camera smartphones: what's best? The #HONOR20Series quad camera, obviously. But decide for yourself. Which features would you use the most? #CaptureWonder https://t.co/tLqFgg42UA pic.twitter.com/Xs8TibcNzt — HONOR (@Honorglobal) May 21, 2019 [gallery]

from दैनिक भास्कर हिंदी http://bit.ly/2JA4YCX

No comments: