Thursday, May 23, 2019

Redmi 7 अब ओपन सेल में भी मिलेगा, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने पिछले माह भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Redmi 7 लॉन्च किया था। इस फोन को Amazon और mi.com पर फ्लैश सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया था, लेकिन अब से यह हैंडसेट ओपन सेल में भी उपलब्ध होगा। इसकी घोषणा कंपनी ने हाल ही में की है। कंपनी ने ट्विटर के जरिए ग्राहकोंं को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद यह साफ हो गया कि Redmi 7 अमेजन और mi.com के अलावा ऑफलाइन स्टोर से भी खरीदा जा सकता है।  Get the #UltimateAllRounder, #Redmi7 at your will. Now available anytime on https://t.co/cwYEXdVQIo, @amazonIN, Mi Home, or Mi Stores near you. Get yours today! Amazon: http://bit.ly/2WX5JsH https://t.co/jaJ8H2kYgW pic.twitter.com/J3oGJ3ZqZp — Redmi India (@RedmiIndia) May 20, 2019 Xiaomi Redmi 7   बात करें कीमत की तो Redmi 7 स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसके अनुसार इसकी कीमत तय की गई है। इसके 2GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपए जबकि 3GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपए है। यह फोन को लूनर रेड, कॉमेट ब्लू और एक्लिप्स ब्लैक कलर विकल्प के साथ उपलब्ध है।  स्पेसिफिकेशन Redmi 7 में 6.26-इंच HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले दी गई है जो कि 1520×720 पिक्सल का रेज्यूलेशन दिया गया है। इस फोन की स्क्रीन का आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इसकी स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा दी गई है।  फोटोग्राफी के लिए इस फोन में AI से लैस ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी औैर वीडियो कॉलिंग के लिए Redmi 7 स्मार्टफोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Redmi 7 को दो वेरिएंट 2GB व 3GB रैम विकल्प के साथ पेश किया गया है, जिसमें 32GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसकी स्टोरेज क्षमता को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। ये स्मार्टफोन Android 9 Pie OS पर बेस्ड MIUI 10 पर रन करता है।  इस फोन में 14nm स्नैपड्रैगन 632 ऑक्टा कोर SoC से लैस है जिसकी स्पीड 1.8GHz पर क्लॉक की गई है। ये प्रोसेसर Adreno 506 GPU से पेयर्ड होगा। पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी है।

from दैनिक भास्कर हिंदी http://bit.ly/2EmCWGR

No comments: