Thursday, November 28, 2019

भवन बिना लड़खड़ाती शिक्षा व्यवस्था, एलेंगनार में झोपड़ी में लग रही प्राशा

सुकमा जिले के छिंदगढ़ ब्लॉक में शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं की लगभग 10 भवनों की कमी आज भी है, साथ ही 100 से अधिक आंकड़ें है जिन भवनों की स्थिति जर्जर है व बच्चे इन भवनों में अपनी जान हथेली में लेकर शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं। दरअसल इसी समस्या से धुर नक्सल प्रभावित ग्राम एलेंगनार के बच्चे भी जूझ रहे हैं।

from Nai Dunia Hindi News - chhattisgarh : sukma https://ift.tt/2OWYK0h

No comments: