Monday, January 4, 2021

नगरनार में बेटों को नौकरी तो बेटियों को नहीं : आयोग

नगरनार स्टील प्लांट की नौकरी में भू-प्रभावित बेटियों से भेदभाव की शिकायत पर सोमवार को छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डा. किरणमयी नायक ने सुनवाई की। कलेक्टोरेट में पांच घंटे से अधिक समय चली सुनवाई में शिकायतकर्ता सभी 71 बेटियां, उनके परिजन, श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी, स्टील प्लांट के अधिशासी निदेशक व अन्य उधााधिकारी शामिल हुए। आयोग की अध्यक्ष ने एनएमडीसी प्रबंधन से सवाल किया कि अगर बेटों को नौकरी देने के लिए नियम शिथिल किया गया तो बेटियों के लिए क्यों नहीं।

from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3ogREnw

No comments: