Wednesday, March 3, 2021

अविश्वास प्रस्तावः नहीं हो पाया हस्ताक्षर का परीक्षण

जनपद पंचायत बेमेतरा की अध्यक्ष कुमारी जयसवाल के खिलाफ 17 सदस्यों के हस्ताक्षर युक्त अविश्वास प्रस्ताव कलेक्टर बेमेतरा के समक्ष 24 फरवरी को प्रस्तुत किया था। उक्त आवेदन पर कलेक्टर के न हस्ताक्षर के परीक्षण के लिए तीन मार्च की तिथि निर्धारित की थी किंतु बुधवार को 17 सदस्यों में से 15 सदस्य ही हस्ताक्षर के परीक्षण के लिए पहुंचे।

from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3sO37wI

No comments: