बुरहानपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि) जिला मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर गांव फोपनार में ग्रामीणों ने बंजर पहाड़ी को श्रमदान और हरियाली के संकल्प से फिर हराभरा कर दिया है। गांव के पर्यावरण को शुद्ध रखने और प्राणवायु आक्सीजन के लिए यहां पर ग्रामीणों ने पहाड़ी को गोद लेकर उस पर 1008 बरगद के पेड़ लगाए, जो अब बड़े हो चुके हैं।
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : ujjain https://ift.tt/3uXU4Ki
No comments:
Post a Comment