Sunday, June 6, 2021

राजगढ़ डैम में लापरवाही की ब्लास्टिंग एक बालिका की मौत, एक महिला घायल

खंडवा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। ग्राम सेमलिया राजगढ़ में निर्माणाधीन डेम में रविवार को लापरवाही से हुई ब्लास्टिंग ने 10 वर्षीय मासूम बालिका की जान ले ली। ब्लास्टिंग से उड़ा नदी का पत्थर छत के टीन को चीरते हुए खाना खा रही बालिका पर गिरा। इस दौरान उससे कुछ ही दूरी पर बैठी बालिका की बड़ी बहन भी घायल हो गई।

from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : ujjain https://ift.tt/3fUrpl2

No comments: