Friday, July 16, 2021

बारिश के लिए टोने-टोटके जारी

आगर-मालवा। वर्षा की लंबी खेंच के चलते आम लोग के बीच खेती से जुड़े किसान विचलित हो उठे। बारिश गत पखवाड़े जिले में जहां तहां हुई। करीब 75 प्रतिशत किसानों ने खेतों में सोयाबीन का महंगा बीज डाल दिया। उन्हें बारिश की लंबी खेंच के चलते अब फसल नष्ट होने की चिंता सताने लगी है, वहीं जहां पानी गत पखवाड़े से नहीं गिरा।

from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : shajapur https://ift.tt/3rhA70J

No comments: