Monday, August 30, 2021

शिवपुरीः ग्राम सभा ने सुनी न अधिकारियों ने, 50 ग्रामीणों ने खुद बना दी स्कूल की बाउंड्री

पोहरी। नईदुनिया न्यूज पोहरी ब्लॉक के पटपरी प्राथमिक स्कूल में बच्चे पढ़ने आते तो बहुत डर बना रहता है क्योंकि स्कूल के पास से ही अहेरा रोड निकला है। रोड पर वाहनों का तेजी से आना जाना बना रहता है। इससे कभी भी कोई दुर्घटना का अंदेशा बना रहता था। स्कूल के चारों तरफ पशु भी घूमते रहते हैं जिससे बच्चों को खतरा बना रहता है।

from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : dewas https://ift.tt/3t3ssEf

No comments: