Monday, August 30, 2021

शिवपुरीः नल जल योजना के तहत पाइप लाइन डालने सड़के खोदकर छोड़ीं, लोगों की परेशानी बढ़ी

रन्नाौद। नईदुनिया न्यूज नगर परिषद का दर्जा पाने वाले रन्नाौद को निकाय चुनावों के पहले कुछ बड़ी सौगात मिल चुकी हैं। परिषद को सौगात तो मिल गईं और काम भी शुरू हो गया, लेकिन यह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। वर्तनाम में यहां पानी की लाइन बिछाई जा रही। हालांकि अभी पानी की टंकी का निर्माण नहीं हुआ है।

from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : dewas https://ift.tt/2V0aCp7

No comments: