नेपानगर/बुरहानपुर। नेपानगर के ग्राम भातखेड़ा में बड़ी मशक्कत के साथ पकड़े गए तेंदुए को वन विभाग की टीम द्वारा वन मंडल खंडवा की चांदगढ़ रेंज की बीट बाकापलास के कक्ष क्रमांक 286 में नर्मदानगर के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया। गौरतलब है कि तेंदुआ शनिवार को पिंजरे में कैद हुआ था। पिंजरे से निकलने की जुगत में तेंदुआ पूरे समय गुर्राता रहा।
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : morena https://ift.tt/3j8Lc0J
No comments:
Post a Comment