उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। दीपावली को देखते हुए शुक्रवार से महाकाल घाटी, गोपाल मंदिर, छत्रीचौक, कंठाल व कमरी मार्ग पर तीन तथा चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। रास्ते व फुटपाथ पर ठेले भी नहीं लगाने दिए जाएंगे। वहीं दुकानों के बाहर व्यापारी केवल एक ही वाहन रख सकेंगे। गुरुवार को एएसपी रवींद्र वर्मा, यातायात डीएसपी सुरेंद्रपfrom Nai Dunia Hindi News - national : https://ift.tt/3aWVJIL
No comments:
Post a Comment