उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। दो माह पूर्व वाट्सएप ग्रुप पर ताजपुर व खाचरौद के दो युवकों में मवेशी बेचने को लेकर विवाद हो गया था। इसे लेकर शनिवार को उन्हेल रोड टोल नाके पर एक पक्ष दूसरे का पीछा करते हुए पहुंच गया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान गोली भी चली थी। हालांकि पुलिस ने इससे इंकार करfrom Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : ujjain https://ift.tt/2XERqib
No comments:
Post a Comment