Monday, October 18, 2021

श्वानों को पकड़ने में बाधा डालने वालों पर होगी कार्रवाई

नगर निगम द्वारा जुलवानिया में श्वान बंध्याकरण केंद्र का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। ट्रेंचिंग ग्राउंड के पीछे करीब तीन लाख रुपये की लागत से केंद्र का निर्माण किया जा रहा है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर निर्माण को गति दी गई। बंध्याकरण केंद्रों पर शहर में सड़कों पर घूम रहे श्वान लाकर बंध्याकरण किया जाएगा।

from Nai Dunia Hindi News - chhattisgarh : raigarh https://ift.tt/3pk0Kn7

No comments: