रतलाम (नईदुनिया प्रतिनिधि) शहर के पश्चिम हिस्से में प्रस्तावित 24 किमी लंबे रिंग रोड के लिए भू-अर्जन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ग्राम वार भू-स्वामियों की सूची तैयार करने के बाद शनिवार को सूची का प्रकाशन कर दिया गया। अब मुआवजा वितरण कर जमीन का कब्जा लिया जाएगा। रिंग रोड के लिए 10 गांवों के 295 भू-स्वामियों की कुल 23.48 हेक्टेयर जमीन ली जाएगfrom Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : burhanpur https://ift.tt/87c4hM6
No comments:
Post a Comment