जांजगीर-चांपा (नईदुनिया न्यूज)। चांपा रोड में खोखसा फाटक के पास शीघ्र ही श्री श्याम बाबा विराजेंगे। श्याम प्रेमियों ने यहां वृंदावन के प्रसिद्घ प्रेम मंदिर की तर्ज पर श्याम प्रेम मंदिर का निर्माण कराया है। मंदिर की शोभा देखते ही बन रही है। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 11 से 15 फरवरी तक होगा। इसके लिए बाजे गाजे के साथ लोगों को आमंत्रण दिया गया। प्रfrom Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : ujjain https://ift.tt/wG9865Y
No comments:
Post a Comment