Wednesday, December 18, 2024

बुरहानपुर में नागरिक सहकारी बैंक घोटाले के दो आरोपितों ने न्यायालय में किया समर्पण

इस मामले में बैंक प्रबंधक शैलेष मांडhले और विजय शर्मा अब भी फरार हैं। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। ज्ञात हो कि 29 दिसंबर 2022 को पांडुरंग सोनवाने ने बैंक से 8.85 लाख रुपये गबन किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। शाहपुर निवासी योगेश महाजन पर भी 23 लाख रुपये का गबन करने का आरोप है।

from Nai Dunia Hindi News - Latest News https://ift.tt/Y5cz4Nk

No comments: