Sunday, February 16, 2025

महाकुंभ जा रहे इंदौर के पांच यात्रियों की भीड़ में घुटन से तबीयत बिगड़ी, प्रयाग ना जाकर वापस लौटे

महाकुंभ जाने के लिए यात्रियों की भीड़ को स्टेशन पर व्यवस्थित करने का प्रयास आरपीएफ और जीआरपी द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। हालांकि जिस संख्या में यात्री ट्रेन के समय स्टेशन पर होते हैं, उस संख्या को नियंत्रित करना ड्यूटी पर मौजूद चार या पांच जवानों के बस का होता नहीं है।

from Nai Dunia Hindi News - Latest News https://ift.tt/sF3P64S

No comments: