Monday, February 3, 2025

Shivpuri: चौकीदार को बंधक बना स्कूल संचालक के घर से 80 लाख के आभूषण ले गए बदमाश

भिंड के टीआई फिजिकल नवीन यादव का कहना है कियह घटना लूट है या डकैती, इसका राजफाश तो बदमाशों की संख्या स्पष्ट होने पर ही हो पाएगा क्योंकि उन्होंने कई लोग बताए हैं। लोग कितने थे, यह स्पष्ट नहीं है। इसके अलावा सामान की कीमत का आकलन बिल देखने के बाद ही लगाया जा सकेगा। फिलहाल हम पूरे घटनाक्रम की पड़ताल कर रहे हैं।

from Nai Dunia Hindi News - Latest News https://ift.tt/NPIrZWe

No comments: