Saturday, March 1, 2025

नोट की गड्डी छुपाते ही प्रधान आरक्षक को लोकायुक्त ने पकड़ा, जेल की धमकी देकर युवती से पांच लाख रुपये मांग रहा था

इंदौर में थाने के बाहर रिश्‍वत के 50 हजार रुपए गिन रहे प्रधान आरक्षक को लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा है। निरीक्षक के मुताबिक, अरुण और अय्यूब के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की धारा 61(2)बी के तहत प्रकरण दर्ज किया है। जोन-2 के डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक अरुण को निलंबित किया जाएगा। उसके विरुद्ध विभागीय जांच भी करेंगे। अरुण के खिलाफ पूर्व में भी शिकायतें मिली थीं।

from Nai Dunia Hindi News - Latest News https://ift.tt/B5xupIv

No comments: