
महाकाल भस्म आरती में श्रद्धालुओं के साथ ठगी के मामले तो सामने आ ही रहे है, मगर अब श्रद्धालुओं द्वारा भी धोखाधड़ी की जा रही है। बीते एक सप्ताह में नोएडा के दंपति व मुंबई के एक श्रद्धालु के खिलाफ भस्म आरती अनुमति पास में छेड़छाड़ कर मंदिर में प्रवेश के मामले सामने आए थे। पुलिस ने दोनों मामलों में श्रद्धालुओं के ही खिलाफ केस दर्ज किए थे।
from Nai Dunia Hindi News - Latest News https://ift.tt/b2Ns8BX
No comments:
Post a Comment