Tuesday, November 18, 2025

परमिट कहीं का और बस किसी और मार्ग पर चल रही, यह बंद हो, सीएम मोहन यादव ने कहा ऐप से बुकिंग करो

यात्री किराए का निर्धारण थोक मूल्य सूचकांक, श्रम दर, ईंधन दर, पूंजीगत लागत और वर्तमान किराए जैसे तथ्यों के आधार पर विकसित फार्मूले से किया जाएगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि परमिट उज्जैन का है और बस इंदौर रूट पर चल रही है। प्रशासनिक अधिकारी इस पर ध्यान दें। कार्रवाई करें।

from Nai Dunia Hindi News - Latest News https://ift.tt/xsbzdX1

No comments: