गोहलपुर थाना क्षेत्र में एक सूने घर में सेंध लगाने का आरोपी महंगे फोन और कपड़ों का शौकीन निकला। वह अपना शौक पूरा करने के लिए कटनी से जबलपुर आया। फिर मौका पाकर चोरी की वारदात की। चुराए हुए रुपयों से अपने शौक पूरे किए। पुलिस ने आरोपी कटनी के कुठला के अहमद नगर के पास रहने वाले मोहम्मद दानिश को गिरफ्तार कर लिया गया है।from Nai Dunia Hindi News - Latest News https://ift.tt/a1vCHbG
No comments:
Post a Comment