Saturday, January 10, 2026

'रहमान डकैत' बनकर साढू के घर छुपा था 7 राज्यों का Wanted, सूरत क्राइम ब्रांच ने पकड़कर भोपाल पुलिस के हवाले किया

ईरानी डेरे का सरगना राजू को क्राइम ब्रांच ने सूरत से गिरफ्तार किया है। आरोपी रहमान डकैत बनकर अपने साढू के पास छुपा हुआ था। गिरफ्तार आरोपी राजू 7 राज्यों में वांटेड है। वह दो दशक से विभिन्न शहरों में केंद्रीय एजेंसी का अधिकारी या फिर पुलिस अधिकारी बनकर व्यवसायियों से लूट और ठगी की वारदातें कर रहा था।

from Nai Dunia Hindi News - Latest News https://ift.tt/aSI6gwB

No comments: