Thursday, January 1, 2026

पढ़ाते-पढ़ाते स्कूल में शिक्षक को आया Heart Attack, निधन से नए साल के पहले ही दिन शोक की लहर

सरगुजा जिले के बतौली कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता का गुरुवार को हार्ट अटैक और उनकी मौत हो गई। व्याख्याता रोज की उस समय शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्यों में लगे हुए थे। नए साल पर इलाके के एक शिक्षक की मौत से विद्यालय और शिक्षक वर्ग में शोक का महौल रहा।

from Nai Dunia Hindi News - Latest News https://ift.tt/2fIL104

No comments: