Tuesday, January 29, 2019

Nokia 1 Plus के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, जानें फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। HMD ग्लोबल के स्वामित्व वाली Nokia कंपनी के जल्द दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं। इनमें से एक बजट फोन होगा। रिपोर्ट के अनुसार HMD ग्लोबल अगले महीने आयोजित होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में Nokia 9 PureView स्मार्टफोन को पेश कर सकती है। एक रिपार्ट के अनुसार इस फोन के साथ ही कंपनी बजट स्मार्टफोन Nokia 1 Plus भी लॉन्च कर सकती है। फिलहाल इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 
 
बजट स्मार्टफोन Nokia 1 Plus पिछले साल लॉन्च हुए Android Go बेस्ड Nokia 1 स्मार्टफोन का सक्सेसर होगा। हाल ही में टाइगरमोबाइल्स नाम की एक वेबसाइट ने इसके स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही रेंडर भी शेयर किया है। लीक जानकारी के मुताबिक फोन में करीब 5 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है। इसकी डिस्प्ले 480x960 पिक्सल का रेज्यूलेशन देगी। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 होगा। 

Nokia 1 Plus में पतले बेजल दिए जाएंगे, इसमें सिंगल फ्रंट फेसिंग कैमरे का उपयोग किया जाएगा। यह Android 9 Pie पर काम करेगा। इस फोन में 1GB रैम और मीडियाटेक SoC प्रोसेसर दिया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल सिम सपोर्ट दिया जाएगा। इसमें GPS, Wi-Fi, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल होंगे। 



from दैनिक भास्कर हिंदी http://bit.ly/2TgYXfJ

No comments: