Tuesday, January 29, 2019

Samsung ने लॉन्च किये M सीरीज के ये बजट स्मार्टफोन, जानें फीचर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग (Samsung) ने भारत में नई M सीरीज़ के स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने Galaxy M10 और Galaxy M20 को भारतीय बाज़ार में उतारा है। Galaxy M की शुरुआती कीमत 7,990 रुपए है। बाज़ार में इसका सीधा टक्कर Xiaomi के फोन से होगा। ग्राहक दोनों ही स्मार्टफोन को 5 फरवरी से Amozon और Samsung के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकेंगे। 


Galaxy M10 के फीचर
Galaxy M10 में 6.2 इंच की एलसीडी इनफिनिटी - V डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है। Galaxy M10 एंड्रॉयड 8.1 ओरिया पर चलेगा। फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी स्टोरेड और 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज में मिलेगा। दोनों ही वेरिएंट को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Galaxy M10 में दो रियर कैमरे हैं। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। फोन में डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, जीपीएस और ग्लोनास कनेक्टिविटी फीचर है। फोन में 3430 एमएएच की बैटरी मिलेगी। 

Galaxy M20 के फीचर
Galaxy M20 में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस टीएफटी डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन ऑक्टा-कोक एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर और माली जी71 जीपीयू से लैस है। फोन 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज में मिलेगा। दोनों ही वेरिएंट को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरिया पर चलेगा।

स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी में 13 मेगापिक्सल है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा दिया है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्स का फ्रंट कैमरा है। Galaxy M20 में ग्राहकों को फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। फोन 3.5 एमएं ऑडियो जैक, एफएम रेडियो, डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5, जीपीएस और ग्लोनास कनेक्टिविटी फीचर है। फोन में दमदार 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। 



from दैनिक भास्कर हिंदी http://bit.ly/2TinFME

No comments: