डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Oppo के सबब्राण्ड Realme ने भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन Realme C1 का 2019-एडिशन है। इस फोन को कम कीमत में लेटेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन को 3GB रैम के नए वेरियंट में पेश किया गया है। इसकी इंटरनल स्टोरेज क्षमता को भी बढ़ाया गया है। इसमें 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। बता दें कि पहले इस फोन को 16 GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरज के साथ पेश किया गया था।
कीमत
नए Realme C1 के 2 GB रैम व 32 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,499 रुपए रखी गई है। वहीं इसके 3 GB रैम व 32 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,499 रुपए रखी गई है। इसकी बिक्री 5 फरवरी दोपहर 12 बजे से एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर की जाएगी। इसके अलावा फोन को ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा।
स्पेसिफिकेशंस डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच का एचडी+ फुलव्यू डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ आती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है।
कैमरा
बात करें कैमरे की तो इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
रैम/ रोम
इस फोन में 2 GB और 3 GB रैम का विकल्प मिलता है, इसमें 32 GB स्टोरेज क्षमता दी गई है।
प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 506 जीपीयू दिया गया है। यह फोन फेस अनलॉक सपोर्ट करता है।
बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 4,230mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।
from दैनिक भास्कर हिंदी http://bit.ly/2MIwixH
No comments:
Post a Comment