डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय एयरफोर्स द्वारा POK के बालाकोट, मुजफ्फराबाद और चकोठी में किए गए एयर स्ट्राइक ऑपरेशन के बाद पूरे भारत में खुशी का माहौल है। इंडियन एयरफोर्स ने मिराज-2000 फाइटर जेट के इस्तेमाल से इस हमले को अंजाम दिया। IAF 12 मिराज-2000 विमानों की मदद से POK में घुसकर 1000 किग्रा बम जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर गिराए। IAF का दावा है कि इसमें करीब 300 आतंकियों के मारे जाने की आशंका है। पाक एयर स्ट्राइक से उबरा भी नहीं था कि लोगों ने मीम्स के जरिए पाक को घेरना शुरू कर दिया है। आइए देखते इस सर्जिकल स्ट्राइक 2.0 पर बने कुछ फनी मीम्स..
[gallery]
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2BOiRIb
No comments:
Post a Comment