Thursday, February 28, 2019

Nokia 6.1 Plus का 6GB रैम वेरिएंट हुआ लिस्ट, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। HMD ग्लोबल के स्वामित्व वाली Nokia कंपनी ने हाल ही में अपने Nokia 6.1 Plus के 6 GB रैम वेरिएंट को लिस्ट किया है। बता दें कि पिछले साल अगस्त में Nokia 6.1 Plus को लॉन्च किया था। कंपनी ने तब इसके 4 GB रैम वेरिएंट को ही लॉन्च किया था। Nokia वेबसाइट पर 6 GB रैम वेरिएंट को 18,499 रुपए में लिस्ट किया गया है। हालांकि Airtel यूजर्स को इस स्मार्टफोन की खरीदी पर 2,000 रुपए का कैशबैक और 240 GB डाटा मिल रहा है। इस हैंडसेट के न्यू वेरिएंट की बाकी स्पेसिफिकेशंस 4 GB रैम की तरह ही है।

स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले

Nokia 6.1 प्लस में 5.8 इंच की Full HD, IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080 x 2280 का रिजॉल्यूशन देती है। स्मार्टफोन की डिस्प्ले को काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा दी गई है, जो मल्टीटच के साथ आती है।

कैमरा
इस फोन में बेहतर पिक्चर के लिए एआई फीचर दिए गए हैं। इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी और दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

प्रोसेसर/मेमोरी क्षमता
फोन 4GB और 6GB रैम में उपलब्ध है। इसमें 64 GB इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है।

बैटरी
इस फोन में 3060 mAh की बैटरी दी गई है। खास बात यह कि इस फोन को क्विक चार्जर 3.0 के जरिए 30 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। यह फोन 18वाॅट चार्जर के साथ आता है।

कनेक्टिविटी
फोन में 4G VOLTE, WI-FI 802.11 a/b/g/n/ac, डुअल- बैंड, वाई- फाई डायरेक्ट, हॉटस्पॉट, र्ब्लटूथ 5.0, GPS/A-GPS, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और USB टाइप- सी पोर्ट शामिल है। 



from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2tCdsPM

No comments: