Tuesday, February 26, 2019

MWC 2019: Xiaomi का पहला 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Xiaomi का लंबे समय से चर्चा में रहा अपना पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2019) में पेश किया है। यह फोन पिछले साल अक्टूबर में चीन में लॉन्च किए गए Mi Mix 3 का 5G वर्जन है। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन में 256MB साइज का विडियो सिर्फ 1 सेकंड में डाउनलोड हो जाएगा। इस स्मार्टफोन की कीमत 599 यूरो (करीब 48,250 रुपए) है। 

डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन में 6.39 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2340 x 1080 पिक्सल्स का रेज्यूलेशन देती है। इसकी स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा दी गई है। 

कैमरा
बात करें कीमत की तो इसके रियर में 12 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन फ्रंट में 24 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के ड्यूल पॉप-अप कैमरे दिए गए हैं।  

रैम/ रोम
यह स्मार्टफोन चार वेरियंट 6GB रैम व 128GB स्टोरेज, 8GB रैम व 128GB स्टोरेज, 8GB रैम व 256GB स्टोरेज और 10GB रैम व 256GB स्टोरेज में उपलब्ध है। 

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन MIUI 10 पर ऑपरेट होता है जो Android 9 Pie पर बेस्ड है। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें X50 मॉडेम दिया गया है। 

बैटरी/ कलर
पावर के लिए इस फोन में 3,200 mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन आनिक्स ब्लैक और सफायर ब्लू में पेश किया गया है। 
 



from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2SV2W5r

No comments: