Friday, March 8, 2019

आज दोपहर 12 बजे से फ्लैश सेल में शुरु हुई JioPhone 2 की बिक्री

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Reliance Jio द्वारा आज एक बार फिर फ्लैश सेल के जरिए Jio Phone 2 उपलब्ध कराया जा रहा है। Jio Phone 2 को फ्लैश सेल के दौरान jio.com की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। यह फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है। इस फोन को 2,999 रुपए की कीमत में खरीदा जा सकता है। बता दें कि Reliance Jio 2 एक स्मार्ट फीचर फोन है, जो QWERTY कीपैड के साथ आता है। इस हैंडसेट की डिजाइन काफी हद तक पुराने ब्लैकबेरी फोन से मिलती है। जिसकी वजह से यूजर्स को यह काफी पसंद आता है। 

स्पेसिफिकेशन्स 
इस फोन में 2.4-इंच QVGA डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा यह डिवास KaiOS पर कार्य करेगा। जियोफोन 2 KaiOS पर काम करता है। इस फोन में 512MB रैम दी गई है। वहीं इसकी इंटरनल स्टोरेज क्षमता 4GB दी गई है। जरूरत पड़ने पर फोन की मेमरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 2-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और वीडियो कॉलिंग व सेल्फी के लिए फ्रंट पर VGA कैमरा है। 

इसके अलावा फोन में 4G VOLTE, ब्लूटूथ, GPS, NFC और FM रेडियो और गूगल असिस्टेंट जैसे कई बेहतरीन फीचर दिए गए हैं। इसमें वॉयस कमांड्स के लिए एक अलग बटन दिया गया है, जिससे गूगल असिस्टेंट तुरंत ऐक्टिवेट हो जाता है। इन सब खूबियों से लैस Jio Phone 2 यूजर्स को काफी पसंद आता है। इस फोन को पावर देने के लिए इसमें 2,000 mAh की बैटरी दी गई है।  



from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2EU9FCX

No comments: