डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया कंपनी Samsung ने S10 सीरीज के स्मार्टफोन Samsung Galaxy S10, Galaxy S10+ और Galaxy S10e को बुधवार को भारत में लॉन्च कर दिया। बता दें कि बीते माह कंपनी ने सैन फ्रांसिस्को में इन स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया था। वहीं भारत में लॉन्च किए जाने से पहले इस कंपनी ने यूजर्स के लिए इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग ओपन कर दी थी। Samsung ने Bharti Airtel के साथ भी पार्टनरशिप की है जिसके तहत यूजर्स को आकर्षक EMI ऑफर पेश किए जा रहे हैं। इन तीनों स्मार्टफोन की सेल आठ मार्च से शुरू होगी। क्या है इनकी कीमत और कितने खास हैं ये हैंडसेट आइए जानते हैं...
कीमत/ फीचर्स
Samsung Galaxy S10E
भारत में इसका एक ही वेरियंट 6GB/128GB ही लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 55,900 रुपए है। इसमें प्रिज्म ब्लैक और प्रिज्म व्हाइट कलर वेरिएंट का विकल्प दिया गया है।इस स्मार्टफोन में 5.8 इंच की फ्लैट डायनामिक AMOLED डिस्प्ले दी गई है। फोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप है। बैक में 12 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। इस फोन में 3,100 mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया गया है। जबकि अन्य दोनों मॉडल में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक और आइरिस जैसे फीचर दिए गए हैं।
Samsung Galaxy S10
सीरीज में अगला स्मार्टफोन Galaxy S10 है, जो दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। Samsung Galaxy S10 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 66,900 रुपए है। वहीं, इस स्मार्टफोन के 8GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 84,900 रुपए है। इस फोन को प्रिज्म ब्लैक और प्रिज्म व्हाइट प्रिज्म ब्लू कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। Samsung Galaxy S10 में 6.1 इंच की कर्व्ड डायनामिक AMOLED डिस्प्ले दी गई है। फोन के रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3,400 mAh की बैटरी है।
Samsung Galaxy S10+
इस सीरीज के सबसे महंगे मॉडल Galaxy S10+ को कंपनी ने तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। Samsung Galaxy S10+ के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 73,900 रुपए है। वहीं, 12 GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 91,900 रुपए है। इसके अलावा 12 GB रैम और 1TB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1,17,000 रुपए रखी गई है। इसका 128 GB स्टोरेज वेरिएंट प्रिज्म ब्लैक, प्रिज्म व्हाइट और प्रिज्म ब्लू कलर में उपलब्ध है। वहीं इसके 512 GB वेरिएंट को ग्राहक सिरामिक ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं। इसके अलावा इसके 1 TB वेरिएंट को सिरामिक व्हाइट कलर में खरीदा जा सकता है।
Galaxy S10+ में 6.4 इंच की कर्व्ड डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसके बैक में 12-12 मेगापिक्सल के दो और 16 मेगापिक्सल का एक सेंसर दिया गया है। भारत में यह फोन 2.7 GHz ऑक्टा कोर Exynos 9820 (8nm) प्रोसेसर से लैस होगा। पावर के लिए इस फोन में फास्ट चार्जिंग 2.0 सपोर्ट के साथ 4,100 mAh की बैटरी दी गई है।
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2TiX1r0
No comments:
Post a Comment