Friday, January 2, 2026

'सफाई नहीं होगी तो इंदौर नहीं जाएंगे...' एंबुलेंस में डिलिवरी के दौरान गिरे खून को गर्भवती के स्वजनों से धुलवाया

महू के मध्य भारत सिविल अस्पताल आने के दौरान एक गर्भवती महिला का प्रसव एंबुलेंस में ही हो गया। जिससे एंबुलेंस में कुछ खून गिर गया। एंबुलेंस के चालक ने उसे गर्भवती के परिजनों से साफ करवाया। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि ड्राइवर ने बिना सफाई के जच्चा-बच्चा को इंदौर ले जाने से इनकार कर दिया।

from Nai Dunia Hindi News - Latest News https://ift.tt/RUPzW4d

No comments: